महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि आदित्य ठाकरे वरली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
आदित्य ऐसे पहले शख्स होंगे जो ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों का कहना है कि शिवसेना उन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर भी पेश कर सकती है. शिवसेना अभी तक बिना किसी चेहरे के चुनाव मैदान में उतरती रही है, लेकिन इस बार रणनीति में बदलाव किया जा रहा है.
बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि मुख्यमंत्री उसका होगा. दोनों पार्टियों में साथ मिल कर चुनाव लड़ने पर सहमति है लेकिन सीएम और सीटों की संख्या को लेकर हो टकराव हो सकता है.
कैसे बनेगा तालमेल
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जहां शिवसेना की युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 1 अगस्त से 'महा जनादेश' यात्रा की शुरुआत की.
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार है. बीजेपी-शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं. लेकिन शिवसेना की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है. ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने शिवसेना के साथ तालमेल में चुनाव लड़ना एक चुनौती है.