महाराष्ट्र के भंडारा जिले में गुरुवार दोपहर एक तेज़ रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा लाखनी तहसील के गुरदा गांव के पास हुआ.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि गढ़चिरौली जिले के चामोर्शी निवासी प्रमोद बैन (43) अपनी कार से मजदूरों को भंडारा जिले के तुमसर तहसील के कांडरी गांव में काम के लिए ले जा रहे थे. कार में कुल पांच लोग सवार थे. दोपहर लगभग 12 बजे, जब कार लाखनी तहसील के गुरदा गांव के पास से गुजर रही थी, तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार प्रमोद बैन (43) और महागांव, गोंदिया के निवासी प्रमोद ऋषि पुस्तोडे (42) की मौके पर ही मौत हो गई. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस हादसे में महागांव के रहने वाले कालिदास पांडे (36), दिनेश बंकर (28) और निशांत मेश्राम (21) गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें तुरंत भंडारा जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक दिलीप बिसेन को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि ट्रक तेज़ रफ्तार में था और गलत दिशा में आने की वजह से यह हादसा हुआ.
इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिवारों में मातम छा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है और आगे की कार्रवाई जारी है.