महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक ट्रैवल कंपनी के मालिक के खिलाफ फ्लाइट टिकट बुकिंग धोखाधड़ी में एक ट्रैवल सब-एजेंट और 250 छात्रों से 15.37 लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
आरोपी कल्याण के खड़कपाड़ा इलाके से ट्रैवल कंपनी का कारोबार चलाता था. खड़कपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता सब-एजेंट ने आरोपी को मुंबई के चेंबूर इलाके के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के 500 छात्रों के लिए फ्लाइट टिकट की व्यवस्था करने का जिम्मा सौंपा था. सभी छात्र दिल्ली जाने वाले थे.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ट्रेडिंग का टर्बुलेंस और 3.16 करोड़ का फ्रॉड... साइबर ठगों के जाल में ऐसे फंसा एयर इंडिया पायलट
आरोपी ने बैचों में फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए कुल 2978500 रुपये वसूले. शुरुआत में आरोपी ने 250 छात्रों के पहले बैच के लिए टिकट वितरित किए. जिससे उसे शिकायतकर्ता और कॉलेज अधिकारियों का विश्वास जीतने में मदद मिली.
अधिकारी ने कहा कि हालांकि बाकी 250 छात्रों को कोई टिकट नहीं दिया गया. टिकट या रिफंड के लिए कई बार रिमाइंडर और फॉलो-अप के बावजूद, आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने आगे बताया कि यह धोखाधड़ी पिछले 10 महीनों में हुई.
अधिकारी ने बताया कि बुकिंग के दूसरे चरण में 1537500 रुपये का नुकसान हुआ. जिसके बाद सब-एजेंट ने पुलिस से संपर्क किया. फिलहाल कल्याण स्थित ट्रैवल कंपनी के मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 316(2) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही और अग्रिम कार्रवाई जारी है.