scorecardresearch
 

पालघर हाईवे पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड से भरा टैंकर पलटा, लीक नहीं होने से टला हादसा

पालघर के मेंधवन गांव के पास मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर शनिवार दोपहर एक फ्लाईओवर पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड से भरा टैंकर पलट गया. रसायन खतरनाक होने के कारण दोनों ओर का ट्रैफिक कुछ देर रोका गया. गनीमत रही कि केमिकल का कोई रिसाव नहीं हुआ और ड्राइवर सुरक्षित है. क्रेन से टैंकर को हटाया गया.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

महाराष्ट्र के पालघर जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेंढवन गांव के पास एक फ्लाईओवर पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड से भरा टैंकर पलट गया. हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और टैंकर से रासायनिक पदार्थ का कोई रिसाव नहीं हुआ.

मामले को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टैंकर के पलटने के बाद हाइड्रोजन पेरोक्साइड की संभावित खतरनाक प्रकृति को देखते हुए एहतियातन हाईवे पर दोनों दिशाओं की ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था.

यह भी पढ़ें: पालघर के लॉज में एक्सिडेंटल फायरिंग में नाबालिग लड़की को लगी गोली... ब्वॉयफ्रेंड गिरफ्तार, बंदूक जब्त

हादसे के दौरान टैंकर का चालक फ्लाईओवर पर नियंत्रण खो बैठा, हालांकि वह बाल-बाल बच गया और उसे कोई चोट नहीं आई. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर बोईसर MIDC और अडानी पावर से दो दमकल गाड़ियों को रवाना किया.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा बुलाए गए भारी क्रेन की मदद से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद पलटे हुए टैंकर को हटाया गया. इसके बाद आंशिक रूप से एकतरफा यातायात बहाल किया गया.

Advertisement

वहीं, पालघर के तहसीलदार रमेश शेंदगे ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने स्थिति पर तेजी से नियंत्रण पाकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement