scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: खिड़कियों और छतों पर चढ़कर छात्रों को नकल करवाते पकड़े गए परिजन

यहां छात्र चीटिंग करते तो देखे ही गए, इतना ही नहीं कॉपी और चिट्ठियां छात्रों को देने के लिए उनके दोस्त और परिजन कॉलेज की छतों, खिड़कियों, बाथरूम पाइप पर चढ़े नजर आए. यह सिलसिला अभी से नहीं बल्कि कई सालों से चल रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुणे के नजदीक लोणी कालभोरगांव में एमआईटी गुरुकुल कॉलेज में महिला कर्मचारियों द्वारा कुछ दिनों पहले छात्राओं की चेकिंग की गई थी, उस समय छात्राओं ने आरोप लगाया था कि चेकिंग करते समय उनके साथ अश्लील हरकत की गई. इस मामले में पुलिस जांच अभी चल ही रही थी कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से सामूहिक नकल करने का मामला सामने आया है.

यहां छात्र चीटिंग करते देखे गए, इतना ही नहीं कॉपी और चिट्ठियां छात्रों को देने के लिए उनके दोस्त और परिजन कॉलेज की छतों, खिड़कियों और बाथरूम पाइप पर चढ़े नजर आए. यह सिलसिला अभी से नहीं बल्कि कई सालों से चल रहा है.

ये मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के संग्रामपुर तहसील के जिला परिषद स्कूल का है. जहां दसवीं बोर्ड के भूमिति का पेपर था और यहां का माहौल देखकर लग रहा था मानों यहां विद्यार्थियों को नकल पहुंचाने शर्त लगी हो. हैरान करने वाली बात यह है कि नकल पहुंचाने वाले लोग परीक्षा केंद्र प्रशासन और पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे ही नकल पहुंचाने का काम करते हैं.  

Advertisement

अमरावती बोर्ड के सचिव संजय यादगिरे ने आजतक को बताया कि इस परेशानी से उबरने के लिए और कड़े इंतजाम करेंगे. उन्होंने बताया कि नकल ना हो इसके लिए शिक्षणाधिकारी को कड़े इंतजाम के आदेश दिए गए हैं. साथ ही केंद्र चालक से इस संबंध में जवाब भी मांगा है. बोर्ड के सचिव ने बताया कि बुधवार को नकल करने के कारण 58 छात्रों को रेस्टीकेट किया गया है.

https://aajtak.intoday.in/crime/story/delhi-fake-degree-racket-busted-gangster-arrested-crime-branch-1-989484.html

Advertisement
Advertisement