scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: कल फड़नवीस सरकार में शामिल होगी शिवसेना, मिलेंगे 12 मंत्री पद

उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में शामिल होगी. गुरुवार दोपहर दोनों पार्टियों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्यमंत्री फड़नवीस ने बताया कि शिवसेना से कुल 12 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें 5 कैबिनेट और 7 राज्य मंत्री होंगे.

Advertisement
X
fadnavis, Uddhav Thackeray
fadnavis, Uddhav Thackeray

उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में शामिल होगी. गुरुवार दोपहर दोनों पार्टियों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्यमंत्री फड़नवीस ने बताया कि शिवसेना से कुल 12 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें 5 कैबिनेट और 7 राज्य मंत्री होंगे. मुख्यमंत्री फड़नवीस ने कहा कि 25 साल से हम साथ हैं और दोनों पार्टियों का गठबंधन विचारधारा पर आधारित रहा है. हम साथ में लोकसभा चुनाव लड़े. विधानसभा चुनाव हम अलग-अलग लड़े पर दोनों ही पार्टियों को कांग्रेस और एनसीपी से ज्यादा वोट मिले.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता चाहता है कि बीजेपी और शिवसेना साथ आएं. उन्होंने बताया कि एक नई कमेटी बनाई जाएगी जो आगामी बीएमसी चुनाव में सीटों के बंटवारे पर फैसला करेगी.

हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि उद्धव की पार्टी केंद्र में एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद और चाहती है. फिलहाल केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते शिवसेना का एकमात्र चेहरा हैं. शुक्रवार को 34 दिन पुरानी फड़नवीस सरकार का विस्तार होना है. शाम चार बजे विधान परिसर में नए मंत्री शपथ लेंगे.

शिवसेना की केंद्र में अतिरिक्त मंत्री पद की मांग को महाराष्ट्र में मनचाहे पद न मिलने की भरपाई की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. बीते 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले फड़नवीस मंत्रिमंडल में 8 कैबिनेट और दो राज्य मंत्री हैं. बहरहाल, शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को कहा कि पार्टी अनंत गीते के अलावा मोदी मंत्रिमंडल में एक और मंत्री को शामिल करने पर जोर देगी. नेता ने कहा, केंद्र में हमारा दावा कायम है. हम उम्मीद करते हैं कि कुछ होगा.

Advertisement

अब कौन है श्राद्ध का कौवा?
याद रहे कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले बीजेपी और शिवसेना का पुराना गठबंधन टूट गया था. चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना ने बीजेपी के लिए 'श्राद्ध के कौवे' जैसे तल्ख शब्दों का इस्तेमाल किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना को 'हफ्तावसूली पार्टी' और एनसीपी को 'नैचुरली करप्ट पार्टी' कहा था. लेकिन सदन में फड़नवीस सरकार ने एनसीपी के समर्थन से 'विवादित' विश्वास मत हासिल कर लिया. इस विश्वास मत को शिवसेना ने 'फर्जी' बताया था और राज्यपाल की गाड़ी के आगे खूब हंगामा भी किया था. लेकिन दोनों पार्टियों के बीच कुछ 'उच्चस्तरीय' बैठकों के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच सब कुछ ठीक बताया जा रहा है. यह संभवत: पहली बार है कि किसी राज्य का प्रमुख विपक्षी दल सीधे-सीधे सरकार में शामिल होने जा रहा है.

शिवसेना को गृह, आवास, राजस्व और ऊर्जा जैसे बड़े विभाग नहीं मिलेंगे. इनकी जगह उसे जल संरक्षण, उद्योग और पीडब्ल्यूडी जैसे विभाग दिए जा सकते हैं. शिवसेना गृह विभाग चाहती थी, लेकिन उसे गृह राज्य मंत्री का पद मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement