महाराष्ट्र में आखिरकार शिवसेना का मुख्यमंत्री बनने वाला है. उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को सीएम पद की शपथ लेंगे. शिवसेना के सत्ता में आने से संजय राउत गदगद है और एक बार फिर ट्विटर पर शायरी साझा कर खुशी का इजहार किया. राउत ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘…अभी तो पूरा आसमान बाकी है.’
संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है, अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है, अभी-अभी मैंने लांघा है समुंदरों को, अभी तो पूरा आसमान बाकी है’.
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकी है
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 27, 2019Advertisement
गौरतलब है कि संजय राउत लगातार इस बात का दावा कर रहे थे कि मुख्यमंत्री इस बार शिवसेना का ही बनेगा. यही कारण रहा कि शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था और कांग्रेस-एनसीपी के साथ आने का फैसला किया.
ट्विटर पर फेमस हुए ‘राउत इंदौरी’
बता दें कि संजय राउत ने पिछले एक महीने से भाजपा के खिलाफ मोर्चा संभाला हुआ था. इस दौरान वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और रोजाना शायरी साझा कर रहे थे. फिर चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की कविता हो या फिर हबीब जालिब के शेर, हर शेर में भाजपा पर निशाना होती थी. यही कारण रहा कि सोशल मीडिया पर संजय राउत काफी ट्रेंड रहने लगे थे और लोगों ने उन्हें ‘राउत इंदौरी’ कहना शुरू कर दिया था.
गुरुवार को शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम 6.40 बजे शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य किसी पद पर बैठेगा, अभी तक ठाकरे परिवार पर्दे के पीछे से ही काम करता आया है. उद्धव ठाकरे अभी विधानसभा या विधानपरिषद के सदस्य नहीं हैं, लेकिन अगले 6 महीने में उन्हें सदस्य बनना होगा.