scorecardresearch
 

सस्ती बिजली पर चव्हाण के आश्वासन के बाद संजय निरुपम का अनशन खत्म

कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से यह आश्वासन मिलने के बाद रविवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया. वे मुंबई में बिजली की दरों में कटौती किए जाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे थे. उन्हें सीएम ने आश्वासन दिया है कि अगले दो दिनों में कोई फैसला किया जाएगा.

Advertisement
X
संजय निरुपम
संजय निरुपम

कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से यह आश्वासन मिलने के बाद रविवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया. वे मुंबई में बिजली की दरों में कटौती किए जाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे थे. उन्हें सीएम ने आश्वासन दिया है कि अगले दो दिनों में कोई फैसला किया जाएगा.

उत्तर मुंबई से सांसद निरुपम गुरुवार से ही उपनगरीय क्षेत्र कांदिवली में रिलायंस एनर्जी के कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर थे. वह मुंबई में उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में कटौती किए जाने की मांग कर रहे थे.

हाल ही में बिजली की दरों में कटौती की घोषणा में मुंबई को शामिल नहीं किया गया था. निरूपम के करीबी सूत्रों ने बताया कि चव्हाण ने लोकसभा सदस्य से बातचीत की और उन्हें अपना अनशन समाप्त करने को कहा, क्योंकि सरकार बिजली कटौती के मुद्दे पर अगले एक दो दिनों में कोई फैसला करेगी.

राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने बाद में निरुपम से मुलाकात की और उन्हें चव्हाण का संदेश दिया. इसके बाद निरुपम ने अपना अनशन समाप्त कर दिया. निरुपम ने हालांकि चेतावनी दी कि अगर दी गई समयसीमा में कोई फैसला नहीं किया गया जो वह फिर से अपना आंदोलन शुरू कर देंगे.

Advertisement
Advertisement