scorecardresearch
 

Rajnish Seth बनाए गए महाराष्ट्र के नए DGP, 1988 कैडर के IPS अधिकारी

महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ को राज्य का नया डीजीपी घोषित कर दिया गया है. अभी तक ये जिम्मेदारी संजय पांडे संभाल रहे थे. रजनीश डीजीपी बनने से पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में बतौर महानिदेशक काम कर रहे थे.

Advertisement
X
Rajnish Seth बनाए गए महाराष्ट्र के नए DGP
Rajnish Seth बनाए गए महाराष्ट्र के नए DGP
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय पांडे की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे रजनीश
  • भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में बतौर महानिदेशक काम कर रहे थे

Rajnish Seth महाराष्ट्र के नए डीजीपी नियुक्त कर दिए गए हैं. उन्होंने संजय पांडे की जगह ये जिम्मेदारी संभाली है. रजनीश 1988 कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. डीजीपी बनने से पहले वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में बतौर महानिदेशक काम कर रहे थे. लेकिन अब उन्हें महाराष्ट्र का डीजीपी बना दिया गया है.

अब जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक संजय पांडे के पास महाराष्ट्र डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार था. वे महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. लेकिन जब सुबोध जायसवाल को डीजीपी के पद से स्थानांतरित कर दिया गया, तब कुछ समय के लिए ये जिम्मेदारी संजय पांडे को सौंप दी गई. लेकिन राज्य के लिए लगातार पूर्णकालिक डीजीपी की मांग हो रही थी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी इसे जरूरी बताया था. अब राज्य सरकार ने ऐसे में रजनीश सेठ को ये जिम्मेदारी दे दी है.

रजनीश सेठ के करियर की बात करें तो उन्होंने कई अहम पद संभाल रखे हैं. जब मुंबई के आजाद मैदान में दंगे हुए थे, तब रजनीश सेठ लॉ एंड ऑर्डर विभाग के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के रूप में सेवा दे रहे थे. वहीं 26/11 हमले के समय जो फोर्स वन का गठन किया गया था, तब उसके प्रमुख भी रजनीश सेठ ही बनाए गए थे. कुछ समय के लिए उन्होंने बतौर गृह विभाग के प्रधान सचिव भी काम कर रखा है.

Advertisement

वैसे डीजीपी की इस दौड़ में IPS K Venkatesham, मुंबई के वर्तमान पुलिस कमिश्नर  हेमंत नगराले भी शामिल थे. यूपीएससी की ओर से कुल 10 अधिकारियों में से इन तीन नामों की सिफारिश की गई थी. लेकिन क्योंकि IPS K Venkatesham के रिटायरमेंट में सिर्फ तीन महीने रह गए थे, ऐसे में सरकार ने रजनीश सेठ को डीजीपी नियुक्त किया.

Advertisement
Advertisement