आज मुंबई पर बारिश और हाईटाइड की दोहरी मार पड़ सकती है. बीएमसी ने चेतावनी जारी की है कि मुंबई के समंदर में 5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. दोपहर ढाई बजे हाईटाइड आने की संभावना है.
सोमवार को भी मुंबई में हाईटाइड आया. यहां दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर 4.95 मीटर ऊंची लहरें उठीं. हालांकि, बारिश नहीं हुई. मरीन ड्राइव पर हाईटाइड के दौरान एक महिला समंदर में डूब गई. महिला की उम्र 40-45 साल बताई जा रही है.
इस बीच, अरब सागर में तूफान के बीच एक जहाज रायगढ़ इलाके में ऊंची समुद्री लहरों में फंस गया. एम वी प्रियंका नाम के इस कारोबारी जहाज पर फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कोस्ट गार्ड के जवानों ने 16 लोगों की जान बचाई.
समंदर में खराब मौसम के चलते जहाज का लंगर टूट गया था. लंगर टूटने के बाद जहाज एक ओर झुक गया. इसमें जहाज के सभी क्रू मेंबर फंसे थे. जहाज के एक तरफ झुकने पर मदद मांगी गई. इसके बाद चेतक हेलिकॉप्टर के जरिए सभी लोगों को निकाला गया.