scorecardresearch
 

85 दिनों से कोमा में थी महिला, डॉक्टरों ने कराई सफल डिलीवरी

प्रगति जब कोमा में गईं, तब वह गर्भवती थीं. जिसके बाद डॉक्टरों के लिए उनकी डिलीवरी कराना बड़ी चुनौती बन गया. मगर, डॉक्टरों ने इस चुनौती को स्वीकार किया और 85 दिनों तक कोमा में रहने वाली प्रगति की सफल डिलीवरी कराई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र के पुणे में डॉक्टरों ने बड़ी सफलता हासिल की है. डॉक्टरों ने एक ऐसी महिला की सकुशल डिलीवरी कराई है, जो तीन महीने तक कोमा में रही. डॉक्टरों ने ये कारनामा पुणे के मशहूर रूबी हॉल क्लीनिक में किया है.

दरअसल, प्रगति साधवानी नाम की एक महिला पिछले 8 सालों से डायबिटीज से ग्रसित है. इसी साल मार्च महीने में प्रगति का शुगर लेवल इतना बढ़ गया कि वो बेहोश हो गईं. बेहोशी के बाद 32 साल की प्रगति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान प्रगति कोमा में चली गई.

85 दिनों तक कोमा में रही

प्रगति जब कोमा में गईं, तब वह गर्भवती थीं. जिसके बाद डॉक्टरों के लिए उनकी डिलीवरी कराना बड़ी चुनौती बन गया. मगर, डॉक्टरों ने इस चुनौती को स्वीकार किया और 85 दिनों तक कोमा में रहने वाली प्रगति की सफल डिलीवरी कराई.

Advertisement

ये कारनामा रूबी अस्पताल के दो डॉक्टरों ने किया है. डॉक्टर आर.एस. वाडिया और डॉक्टर सुनीता तांदुलवाड़कर ने मिलकर प्रगति के बच्चे का जन्म कराया. फिलहाल, प्रगति ने सेहतमंद बच्चे को जन्म दिया है और वो खुद भी सुरक्षित हैं.

Advertisement
Advertisement