scorecardresearch
 

पुणे: चार व्यापारियों के शरीर से मिला लाखों का सोना, कस्टम ने दबोचा

पुणे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने शनिवार दो व्यापारियों को 9 सोने की बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया. दुबई से भारत पहुंचे दोनों शख्स ने शरीर में करीब एक किलो का सोना छुपा रखा था.

Advertisement
X
व्यापारियों से जब्त किए गए सोने के बिस्किट
व्यापारियों से जब्त किए गए सोने के बिस्किट

पुणे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने शनिवार दो व्यापारियों को 9 सोने की बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया. दुबई से भारत पहुंचे दोनों शख्स ने शरीर में करीब एक किलो का सोना छिपा रखा था.

इससे पहले गुरुवार को भी कस्टम ने दो और व्यापारियों को पकड़ा था जिन्होंने अपनी बॉडी में 800 ग्राम सोना छिपाकर रखा था. चारों व्यापारियों से बरामद सोने की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है.

चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इन सभी को इस शर्त पर जाने की अनुमति दी है कि वो पूछताछ और जांच के लिए पुलिस स्टेशन में हाजिरी देंगे.

Advertisement
Advertisement