महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हो गया. सदाशिव पेठ इलाके में भावे हाई स्कूल में एक कार चालक जो कि नशे में धुत था उसने सड़क के किनारे छात्र के एक समूह को कुचल दिया. इस हादसे में 13 महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) के छात्र शिकार हो गए. तीन छात्र की हालत गंभीर है.
क्या है पूरा मामला?
यह हादसा शुक्रवार शाम को तब हुआ जब जन्मदिन मना कर लौट रहा जयराम मुळे नामक युवक ने अपनी तेज़ रफ्तार कार से छात्रों के समूह को टक्कर मार दी.
दुर्घटना सदाशिव पेठ के पास एक चाय की स्टॉल के पास हुआ. यहां छात्र पढ़ाई के बाद चाय पीने के लिए इकट्ठा हुए थे.
घायलों का क्या हाल है?
घायल छात्रों को संचेती अस्पताल और मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी ने कुछ छात्रों को घसीटा जिससे वह और बुरी तरह से घायल हो गए.
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, कार ड्राइवर के पास कोई वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है और वह लापरवाही से तेजी से वाहन चल रहा था. कार तेज चलाने की वजह से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और छात्रों के समूह को टक्कर मार दी. कार ड्राइवर की उम्र 27 साल बताया जा रही है.

यह भी पढ़ें: मुंबई: बोरीवली में पार्किंग लिफ्ट में बड़ा हादसा, एक की मौत
डीसीपी ने क्या कहा?
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (अपराध) निखिल पिंगले ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कार चालक जयराम मुले को हिरासत में लिया गया है. ये बात की पुष्टि हुई है कि दुर्घटना के समय जयराम शराब के नशे में था. डीसीपी पिंगले ने कहा, 'इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. मोटर वाहन अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) संबंधित धाराओं के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'