महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक दंपति की फिलीपींस में छुट्टियां मनाते समय हुई दुर्घटना में मौत हो गई. घटना की जानकारी चर्च के अधिकारियों ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. वसई में सेंट थॉमस चर्च के मुख्य पुजारी ने बताया कि गेराल्ड परेरा (50) और उनकी पत्नी प्रिया (46) 10 मई को फिलीपींस के बाडियन में दोपहिया वाहन से जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और वे एक इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराए.
यह भी पढ़ें: फ्लाईओवर से नीचे गिरा ऑयल टैंकर और लग गई आग, पालघर में भयानक हादसे का फुटेज वायरल
परेरा दंपति वसई के सैंडोर इलाके में रहते थे. इस हादसे में प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गेराल्ड गंभीर रूप से घायल हो गए और दक्षिण-पूर्व एशियाई देश के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पालघर में 75 साल के बुजुर्ग की हत्या, नाबालिग प्रेमी युगल गिरफ्तार
दंपति के परिवार में उनका बेटा और किशोर बेटी हैं. चर्च के अधिकारियों ने बताया कि उनके शवों को वापस लाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस घटना की जानकारी लगते ही पड़ोसी भी सदमे में हैं.