scorecardresearch
 

लिव-इन पार्टनर बनी महिला ने लूट ली बुजुर्ग की जिंदगी भर की कमाई

बुढ़ापे की तनहाई दूर करने के लिए फिर से घर बसाने की सोचने वालों के लिए यह बुरी खबर है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक महिला ने एक सीनियर सिटीजन को पहले अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर उस शख्‍स की जिंदगी भर की कमाई साफ कर चलती बनती.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बुढ़ापे की तनहाई दूर करने के लिए फिर से घर बसाने की सोचने वालों के लिए यह बुरी खबर है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक महिला ने एक सीनियर सिटीजन को पहले अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर उस शख्‍स की जिंदगी भर की कमाई साफ कर चलती बनती.

अपनी पत्‍नी से 5 साल पहले अलग हुए 73 साल के जनार्दन पंडित ने बुढ़ापे में जीवनसाथी की तलाश शुरू की. उन्‍होंने एक अखबार में शादी के लिए विज्ञापन दे डाला. इसके बाद अनुजा रानाडे नाम की एक महिला ने उनसे संपर्क किया. उसने खुद को आईबीएम का प्रोजेक्ट मैनेजर बताया और शादी की इच्छा जताई. अनुजा की धारा प्रवाह अंग्रेजी, हाई प्रोफाइल लाइफ स्‍टाइल और करोड़ों की संपत्ति होने के झांसे में आए रिटायर्ड सरकारी अफसर जनार्दन पंडित ने शादी करने का मन बना लिया. लेकिन, पहली पत्‍नी को तलाक न देने के चलते वो अनुजा नाम की इस महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगे.

इस दौरान अनुजा ने न केवल शादी के लिए गहनों की डिमांड करते हुए लाखों रुपए ऐंठे बल्कि पुणे में एक फ्लैट के लिए 80 लाख रुपए तक वसूल लिए. इतना ही नही अनुजा ने जनार्दन जिंदगी भर की कमाई का एक बड़ा हिस्सा गोवा में एक रिसॉर्ट खरीदने के लिए वसूला. जनार्दन पंडित महिला के प्यार में ऐसे डूबे थे कि उन्हें भनक भी नहीं लगी कि वो ठगे जा रहे हैं.

Advertisement

एक दिन अनुजा ने जर्नादन से कहा कि वो सातारा अपने परिवार से मिलने जा रही है. उसके जाने के कुछ दिनों बाद जर्नादन के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि अनुजा की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. जर्नादन इसके बाद सदमे में रहने लगे. लेकिन, एक दिन जब उन्होंने अनुजा के पुराने फोन को निकाला और घरवालों से बात करने के चक्कर में नंबर घुमाए तो पता चला कि जिसे वो आईबीएम की प्रोजेक्ट इंजीनियर समझ रहे हैं वो पुणे के घर में नौकरानी थी और वहां भी ठगी कर गायब हो चुकी है. इसके बाद जर्नादन ने पुणे और गोवा की प्रॉपर्टी की तलाश करनी शुरू कि तो पता चला कि ऐसी कोई प्रॉपर्टी ही नहीं है.

इसी दौरान एक और बुजुर्ग संतोष पाटिल की मुलाकात भी जर्नादन से हुई. अनुजा ने संतोष की जिंदगी भर की कमाई पर भी हाथ साफ किया था. आखिरकार दोनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस महिला ठग की तलाश में जुटी हुई है. ठाणे के डीसीपी बालासाहेब पाटील ने बताया कि थाणे में ऐसे तीन मामले सामने आए हैं. खास बात ये है कि इनमें से दो बुजुर्गों को तो एक ही महिला ने ठगा जबकि तीसरे बुजुर्ग को एक दूसरी महिला ने ठगा.

Advertisement
Advertisement