scorecardresearch
 

होटल रेनेसां का कर्नाटक कनेक्शन, नवाब मलिक बोले- यहीं से बनेगी सरकार

नवाब मलिक ने दावा किया कि हमारे पास नंबर है और फ्लोर टेस्ट में फडणवीस सरकार गिर जाएगी. नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, क्या संयोग है कि इसी रेनेसां होटल से बीजेपी ने कर्नाटक की सरकार गिराई थी और इसी होटल से हम महाराष्ट्र की सरकार बनाएंगे.

Advertisement
X
एनसीपी नेता नवाब मलिक की फाइल फोटो (ANI)
एनसीपी नेता नवाब मलिक की फाइल फोटो (ANI)

  • मलिक ने कहा, 51 विधायक एनसीपी के साथ हैं
  • शरद पवार पार्टी विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सरकार भले ही बना ली है लेकिन राजनीतिक उथल-पुथल अब भी जारी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 51 विधायकों के समर्थन का दावा कर रही है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि 51 विधायक पार्टी के साथ हैं और शरद पवार विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं.

नवाब मलिक ने दावा करते हुए कहा कि हमारे पास नंबर है और फ्लोर टेस्ट में फडणवीस सरकार गिर जाएगी. नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, क्या संयोग है कि इसी रेनेसां होटल से बीजेपी ने कर्नाटक की सरकार गिराई थी और इसी होटल से हम महाराष्ट्र की सरकार बनाएंगे.

इससे पहले नवाब मलिक ने कहा कि रविवार शाम तक उनकी पार्टी के सभी विधायक वापस लौट आएंगे. नवाब मलिका का इशारा उन विधायकों की तरफ था जो अजित पवार के साथ मिलकर बीजेपी खेमे में चले गए हैं. मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस शक्ति परीक्षण में बहुमत सिद्ध नहीं कर पाएंगे. मलिक ने फडणवीस से इस्तीफे की मांग की.

Advertisement

नवाब मलिक ने अजित पवार के बारे में कहा कि उन्होंने बड़ी गलती कर दी है. उन्हें दोबारा अपने खेमे में लाने कोशिश जारी है, हालांकि उन्होंने अभी इसके संकेत नहीं दिए हैं. मलिक ने कहा कि यह अच्छा होगा अगर अजित पवार अपनी गलती जल्दी महसूस कर लें.

फडणवीस पर मलिक का हमला

इससे पहले शनिवार को नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी और अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार भले बना ली है लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे. मलिक ने कहा, यह सरकार धोखे से बनी है और सदन पटल पर यह बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. सभी विधायक हमारे साथ हैं.

मलिक उस टीम का हिस्सा थे, जिसने न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा की और राज्य में सरकार बनाने के लिए एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अजित पवार ने हाजिरी के लिए विधायकों के लिए गए हस्ताक्षरों का दुरुपयोग किया है.

Advertisement
Advertisement