महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक बार फिर नक्सली हमला हुआ है. आज तड़के 3 बजे बारूदी सुरंग बिछाकर नक्सलियों ने पुलिस का वाहन उड़ा दिया. हमले में तीन जवान शहीद हो गए और कई जवानों के घायल होने की आशंका है.
हमला महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा के पास गढ़चिरौली के उत्तरी हिस्से कोरची के पास घरिया गांव में एक स्कूल के पास हुआ. शहीद जवान राज्य के एंटी नक्सल डिवीजन के स्पेशल एक्शन ग्रुप के हैं.
घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है. गढ़चिरौली देश के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में से है.