scorecardresearch
 

नागपुर: सड़क पार कर रहा था टेम्पो, बाइक से हुई जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक और टेम्पो की जोरदार टक्कर साफ तौर पर देखी जा सकती है. जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान नितीन राजेंद्र कटारे और कोमल भगवती यादव के रूप में हुई है.

Advertisement
X
नागपुर में भीषण एक्सीडेंट
नागपुर में भीषण एक्सीडेंट

नागपुर शहर के मानेवाडा इलाके में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा रात 12 बजकर 43 मिनट पर हुआ, जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं. 

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक और टेम्पो की जोरदार टक्कर साफ तौर पर देखी जा सकती है. जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान नितीन राजेंद्र कटारे और कोमल भगवती यादव के रूप में हुई है. 

टेम्पो से टकराई बाइक

दोनों आपस में पड़ोसी थे और पढ़ाई के साथ-साथ कैटरिंग का काम भी करते थे. घटना वाले दिन दोनों मानेवाडा परिसर से कैटरिंग का काम खत्म कर तुकडोजी चौक की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान एक टेम्पो सड़क पार कर रहा था, जिससे उनकी बाइक सीधी टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

चालक की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद दोनों के परिवारों में शोक की लहर फैल गई है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement