मुंबई में शिवसेना नेता शेखर जाधव को आज तड़के विक्रोली में एक अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
शेखर जाधव की हालात फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. हालांकि मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की जांच की जा रही है. इससे पहले नागपुर में मेयर संदीप जोशी पर हमला किया गया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे.
मेयर पर हमला
कुछ अज्ञात हमलावरों ने शहर के मेयर संदीप जोशी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस जानलेवा हमले में वे बाल-बाल बच गए. मोटर साइकिल से आए दो अज्ञात हमलावर गोलीबारी कर मौके से फरार हो गए. नागपुर के वर्धा रोड के एम्प्रेस पैलेस हॉल के पास इस हमले को अंजाम दिया गया.
वहीं नागपुर में ही महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है. ऐसे में शहर के मेयर पर हमले की घटना से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. नागपुर शहर के मेयर पर इस तरह से हुए जानलेवा हमले के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी सकते में आ गया. इस गंभीर मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.