
मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. वहीं मुंबई में देश के सबसे पुराने हेरिटेज बिल्डिंग भी हैं. ब्रिटिश राज के समय मुंबई में भव्य बिल्डिंग का निर्माण किया गया था. मुंबई में ऐसी कई इमारतें है, जो अभी भी आकर्षण का केंद्र है. मुंबई में स्थित सर जेजे हॉस्पिटल भी हेरिटेज बिल्डिंग में से एक है. यह मुंबई का सबसे प्रख्यात सरकारी हॉस्पिटल भी है.
मुंबई में अक्सर हेरिटेज बिल्डिंग में अंडरग्राउंड टनल्स मिलते रहे हैं. इस बार सर जेजे हॉस्पिटल में अंडरग्राउंड टनल मिला है. यह टनल 130 साल पुराना और 200 मीटर लंबा है. यह टनल अस्पताल में काम कर रहे डॉ. अरुण राठौड़ को मिला, जब वो हॉस्पिटल का राउंड लगा रहे थे. इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग और स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है.
यह टनल जेजे हॉस्पिटल के 2 बिल्डिंग को जोड़ता है. सर जेजे अस्पताल की इमारतें को 177 साल पहले बनवाया गया था. इन इमारतों का निर्माण सर जमशेदजी जीजीभोय और सर रॉबर्ट ग्रांट के सहयोग से किया गया था. जमशेदजी जीजीभोय ने 16 मार्च, 1838 को इस वास्तु के निर्माण के लिए एक लाख रुपये का दान दिया था.

फिर 30 मार्च 1843 को ग्रांट मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई. 15 मई 1845 को मेडिकल छात्रों और मरीजों के लिए ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जमशेदजी जीजीभोय अस्पताल खोल दिए गए.