मुंबई में शुरू हुए नई मेट्रो लाइन 7 और 2 A मुंबई के लोगों के लिए बेहद ही खास है. एक तरफ लोगों को इस मेट्रो लाइन के शुरू होने के बाद ट्रैफिक से भी काफी निजाद मिली है. साथ ही यात्रा भी आरामदायक हो गई है. वहीं इस मेट्रो के शुरू होने से लोगों की यात्रा का समय भी काफी बच रहा है. ऐसे में इस मेट्रो के शुरू होते ही मुंबई के लोगों में इसकी लोकप्रियता काफी हो गई है.
इस मेट्रो की लोकप्रियता को देखते हुए महा मुंबई मेट्रो संचालन कॉर्पोरेशन (MMMOCL) ने मुंबई में मेट्रो से यात्रा कर रहे लोगों को एक और तोहफा दिया है. 'मुंबई 1' कार्ड का उपयोग करके मुंबई मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष छूट देने का फैसला किया है. इसके अनुसार 30 दिन की अवधि में 45 बार मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को 15 प्रतिशत और 60 बार यात्रा करने वाले यात्रियों को 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. उक्त छूट की वैधता 30 दिनों की अवधि तक सीमित है और इसका शुल्क प्रीपेड रूप में मुंबई 1 कार्ड के माध्यम से लिया जाएगा.
इसके साथ ही मुंबई मेट्रो के माध्यम से मुंबई में विभिन्न स्थानों पर जाने वाले मेट्रो यात्रियों के लिए 'अनलिमिटेड ट्रिप पास' की विशेष सुविधा शुरू की गई है. इस हिसाब से एक दिन के अनलिमिटेड ट्रिप पास का शुल्क 80 रुपये होगा, जबकि 3 दिन के अनलिमिटेड ट्रिप पास का शुल्क 200 रुपये होगा. वहीं, अगर कोई भी यात्री मुंबई 1 कार्ड लेना चाहता है तो वो उन्हें मुंबई मेट्रो के टिकट काउंटरों और कस्टमर केयर काउंटरों पर न्यूनतम दस्तावेजों के साथ अपना 'मुंबई 1' नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आसानी से प्राप्त और रिचार्ज करवा सकते हैं. साथ ही इस कार्ड का इस्तेमाल रिटेल स्टोर्स और बेस्ट बस यात्रा के दौरान भी किया जा सकता है.
मुंबई-1 कार्ड वर्तमान में सोमवार से शनिवार तक 5% छूट, रविवार और राष्ट्रीय छुट्टियों पर 10% छूट प्रदान करता है. मुंबई मेट्रो के यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई नई ट्रिप पास योजना टिकटिंग प्रक्रिया को आसान भी बना रही है.
इस पास की ख़ास बात