महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली एक लोकल ट्रेन के डीरेल हो जाने की वजह से हार्बर लाइन पर परिचालन पूरी तरह ठप्प हो गया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन का एक डिब्बा सोमवार सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर पटरी से उतर गया. इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ.
अधिकारी ने बताया कि पनवेल से सीएसएमटी जाने वाली लोकल ट्रेन के एक डिब्बे की ट्रॉली सुबह करीब 11.35 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आते ही पटरी से उतर गई. उन्होंने बताया कि प्रभावित डिब्बे में किसी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
अधिकारी ने कहा, हालांकि, ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं और सीएसएमटी जाने वाली ट्रेनों को मस्जिद स्टेशन पर रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि हार्बर लाइन सेवाएं वडाला स्टेशन से और वडाला स्टेशन तक चालू रहेंगी, उन्होंने कहा कि सीएसटी पर रेल सेवा बहाली का काम चल रहा है और मेन लाइन पर ट्रेनें अप्रभावित चलती रहेंगी.