Mumbai heat in December: ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है. ज्यादातर राज्यों में पारा नीचे गिर रहा है. इन सबके बीच दिसबंर महीने में भी मुंबईकर गर्मी से जूझ रहे हैं. इस साल यहां दिसंबर में भी पारा बढ़ना जारी है. गर्मी से मुंबई वासी बेहाल हैं. शुक्रवार को शुक्रवार को दिन का सबसे ज्यादा तापमान 35.6, शनिवार को भी तापमान इसी के आसपास रहा. वहीं रविवार को 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लगातार दो दिन शुक्रवार और शनिवार को मुंबई भारत में सबसे गर्म रहा.
एक दशक के दौरान दिसंबर का सबसे गर्म दिन
बता दें कि शनिवार को दिन का तापमान 36 डिग्री के पास पहुंच गया था. सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि पूरे कोंकण क्षेत्र में दिन और रात का तापमान में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को भी मुंबई का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
कुछ दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा मौसम
माना जा रहा है अरब सागर पड़ रहे गहरे दबाव की वजह से हवाओं की दिशा बदल गई है. इसे वजह से उसे दक्षिण-पूर्व की ओर बहना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मुंबई में ऐसा ही मौसम रहेगा. दिन के अलावा रात के तापमान में भी वृद्धि होगी. ऐसे में दिसंबर महीने में भी मुंबई वासी को अभी और गर्मी झेलनी पड़ सकती है.
जलाशयों की कम होती संख्या की मुंबई के तापमान में वृद्धि
वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि शहर में लगातार विकास के काम होने से बिल्ट-अप एरिया बढ़ता जा रहा है. जलाशय कम होते जा रहे हैं. इसी वजह से मुंबई की गर्मी में लगातार इजाफा हो रहा है.