मुंबई हाई कोर्ट द्वारा मानव पिरामिडों की उंचाई की सीमा तय करने और ध्वनि की तीव्रता पर रोक लगाने के साथ ही मुंबई में दही हांडी उत्सव का जश्न फीका रहा.
पहले से हुई आयोजन न करने की घोषणा
कई प्रसिद्ध दही हांडी मंडलों ने घोषणा की थी कि वह राज्य के कई हिस्से खासकर मराठवाड़ा में भीषण सूखे को देखते हुए उत्सव का आयोजन नहीं करेंगे. ठाणे मेंं दही हांडी उत्सव के दौरान गिरने से 29 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई.
गोंविदाओं के गिरने के कई मामले
दही हांडी उत्सव समिति के अधिकारियों ने कहा कि दही हांडी तोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनाए जाने के दौरान होने वाले हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय करने के बावजूद हांडी तोड़ने के दौरान ‘गोंविदाओं’ (हांडी तोड़ने वाला) के गिरने के कई मामले सामने आए हैं.
घायल लोग अस्पताल में भर्ती
नगरपालिका के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक दही हांडी उत्सव के दौरान घायल हुए 35 लोगों को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दादर इलाके में जय हनुमान गोविंदा समूह ने दही हांडी तोड़ी.‘गोविंदाओं ’ के शहर से ठाणे जाने और वहां से आने का उत्साह इस बार नहीं था.
2012 में बना था अधिकतम स्तरों का रिकॉर्ड
ठाणे के एक प्रसिद्ध मंडल ने इस बार उत्सव ना मनाने का फैसला किया. 2012 में विश्व रिकार्ड बनाने वाले और अधिकतम स्तरों (9) के लिए पुरस्कार जीतने वाले जोगेश्वरी के जय जवान मंडल ने कहा था कि वह इस बार भी इतने ही स्तर बनाने की तैयारी में हैं.
इनपुट- भाषा