scorecardresearch
 

वैन में रखे थे 2 करोड़ रुपये... ड्राइवर की नीयत खराब हो गई तो रच दिया खेल, पुलिस से कहा- लूट हो गई

मुंबई के गिरगांव में हुई करोड़ों की लूट ने सभी को दंग कर दिया. शुरुआत में हथियारबंद बदमाशों ने कैश वैन को निशाना बनाया, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने तहकीकात की, राज खुला कि यह साजिश वैन के ड्राइवर ही रची, वही इस लूट का मास्टरमाइंड निकला. यह लूट 2 करोड़ से अधिक की थी. अब तक पुलिस ने 35 लाख रुपये कैश बरामद कर लिए हैं.

Advertisement
X
कैश वैन से दो करोड़ की लूट की कहानी आई सामने. (Photo: Representational)
कैश वैन से दो करोड़ की लूट की कहानी आई सामने. (Photo: Representational)

मुंबई के भीड़भाड़ वाले गिरगांव इलाके में बीते 11 सितंबर को एक निजी फाइनेंस कंपनी के कैश वैन से 2 करोड़ से अधिक रुपये लूट लिए गए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. शुरुआत में पुलिस को बताया गया कि करीब 50 लाख रुपये लूटे गए हैं. लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, खुलासा हुआ कि लूट की रकम वास्तव में 2 करोड़ रुपये से भी अधिक थी.

एजेंसी के अनुसार, लूट की ये घटना मुंबई की भीड़भाड़ वाली गलियों में हुई थी. यहां गिरगांव के रास्तों से एक कैश वैन गुजर रही थी. वैन में निजी फाइनेंस कंपनी का पैसा रखा था. यह कैश लाखों में नहीं, करोड़ों में था. तभी अचानक खबर आई कि बदमाशों ने ड्राइवर को हथियार दिखाकर वैन से कैश से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए हैं. ड्राइवर का कहना था कि बदमाशों ने बंदूक तानी, धमकाया और पैसे लेकर भाग गए. यह सुनकर पुलिस भी चौंक गई.

यह भी पढ़ें: बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों का तांडव... CSP संचालक को मारी गोली, 4 लाख रुपये लूटकर हो गए फरार

लेकिन असली खेल शुरू हुआ जांच के बाद. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो कहानी में नए मोड़ आने लगे. कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स से राज खुला कि ड्राइवर ही इस पूरे नाटक का मुख्य किरदार था. वही, जो पहले खुद को पीड़ित बता रहा था. मुंबई क्राइम ब्रांच ने सबसे पहले ठाणे के मुम्ब्रा के रहने वाले अब्दुल रहीम शेख को इंदौर से दबोचा.

Advertisement

पूछताछ में उसने राज खोला और अन्य आरोपियों के नाम बताए. इसके बाद बारी आई बैजनाथ यादव की, जो कि वही ड्राइवर था. पुलिस ने उसे मुंबई से पकड़ा, उसे कोर्ट ने 22 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

साजिश की तीसरी कड़ी जुड़ी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से. यहां से पुलिस ने मुनीश पॉल को गिरफ्तार किया और उसके पास से 35 लाख रुपये बरामद किए. यह रकम उसी लूट का हिस्सा थी, जो ड्राइवर और उसके साथियों ने मिलकर रची थी. साफ हो गया कि कोई अचानक हुई वारदात नहीं थी, बल्कि सोची-समझी चाल थी. ड्राइवर ने ही कंपनी के करोड़ों पर डाका डलवाया. अब मुंबई पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 35 लाख रुपये बरामद हो चुके हैं, बाकी रकम की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement