scorecardresearch
 

टिकट बुकिंग के लिए MSRTC शुरू करेगा मोबाइल एप, चलती बस में मिलेगी भोजन सुविधा

यात्रियों की सुविधाओं में सुधार करने के मकसद से महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) बस टिकटों की बुकिंग के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन शुरू करने के साथ चलती बस में भोजन सुविधा मुहैया कराने सहित कई अन्य सुविधाएं अपने यात्रियों को देने के लिए योजना बना रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यात्रियों की सुविधाओं में सुधार करने के मकसद से महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) बस टिकटों की बुकिंग के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन शुरू करने के साथ चलती बस में भोजन सुविधा मुहैया कराने सहित कई अन्य सुविधाएं अपने यात्रियों को देने के लिए योजना बना रहा है.

परिवहन मंत्री दिवाकर राउते ने बताया कि वर्तमान में टिकट की बुकिंग एमएसआरटीसी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन की जा सकती है और इसके बारे में विस्तृत ब्यौरा एसएमएस के जरिए उपलब्ध कराया जाता है.

उन्होंने कहा, 'यात्री अपनी बुकिंग को एक एप की मदद से मोबाइल पर भी कर सकते हैं. ठीक इसी तरह से भोजन एवं नास्ते के लिए बस के रुकने के समय को बचाने के लिए यात्रियों को यात्रा शुरू करते वक्त भोजन के पैकेट दिए जा सकते हैं.'

राउते ने बताया कि एमएसआरटीसी अपने सभी डिपो का और बेहतर ढंग से रखरखाव करेगा तथा विभाग के ढांचे में सुधार के साथ-साथ बसों में साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए कदम भी उठाएगा.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement