महाराष्ट्र के ठाणे में 19 साल की युवती के घर में जबरन घुसने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह घटना गुरुवार को सुबह करीब 2 बजे हुई, जब युवती भिवंडी इलाके में अपने घर में सो रही थी.
नारपोली थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर ने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी दिलीप मांजी और धीरज ढकाल ने दरवाजे पर लात मारकर कुंडी तोड़ दी. उनमें से एक ने युवती का मुंह बंद कर दिया, जबकि दूसरे ने उसे अपनी ओर खींचा.
अधिकारी ने बताया, 'जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपियों में से एक ने उसे थप्पड़ मारा, जिससे वह गिर गई. गिरने के कारण युवती के पैर और हाथ में चोट आई है.' उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें महिला को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जबरन घर में घुसना, उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग करना, उसे चोट पहुंचाना और आपराधिक धमकी देना शामिल है. पुलिस ने यह नहीं बताया कि क्या महिला आरोपियों को जानती थी या उनका उनसे कोई विवाद था.