महाराष्ट्र में सातारा शहर के बसप्पा पेठ क्षेत्र में सोमवार दोपहर 4 बजे एक सनसनीखेज घटना घटी. यहां, एक युवक ने नाबालिग लड़की के गले पर धारदार चाकू रखकर दहशत फैला दी. यह हादसा एकतरफा प्रेम के चलते हुआ और समय रहते बड़ी अनहोनी टल गई. सातारा शहर पुलिस और आसपास मौजूद लोगों ने सूझबूझ से काम लेते हुए लड़की को उस सिरफिरे युवक के चंगुल और चाकू से बचाया. इसके बाद आर्यन वाघमळे नामक युवक की जमकर धुनाई की गई.
इस बीच, सातारा पुलिस अधीक्षक तुषार दोषी ने जानकारी दी कि आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट, छेड़छाड़, जानबूझकर चोट पहुंचाना और आर्म्स एक्ट के तहत शाहूपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले को लेकर और जानकारी ऐसी है कि आर्यन वाघमळे कुछ महीने पहले तक बसप्पा पेठ में रह रहा था. तभी से उसे वह नाबालिग लड़की पसंद थी. जब यह बात लड़की के परिवार को पता चली, तो उन्होंने आर्यन को समझाया था. इसके बाद शुरू में आर्यन ने लड़की को परेशान नहीं किया. लेकिन सोमवार को अचानक सातारावासियों ने इस मामले का हाईवोल्टेज ड्रामा देखा.
आर्यन वाघमळे दोपहर से ही उस बिल्डिंग के नीचे घूमता रहा जहां लड़की रहती है. वह लड़की के स्कूल से लौटने का इंतजार कर रहा था. जैसे ही लड़की स्कूल से बिल्डिंग के नीचे पहुंची, आर्यन उसके पास गया. डर से लड़की जब चिल्लाई तभी आर्यन ने धारदार चाकू निकाला और उसे अपने दाहिने हाथ में पकड़ लिया, जबकि दूसरे हाथ से उसने लड़की का गला दबा दिया.
इससे लड़की को खुद को छुड़ाने में मुश्किल हुई. चाकू देखकर लड़की घबरा गई. अचानक चीख-पुकार मचने के कारण बिल्डिंग और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. इस दौरान आर्यन वाघमळे किसी को भी पास आने नहीं दे रहा था. जब लोगों ने देखा कि युवक ने लड़की को चाकू की नोक पर पकड़ा है, तो लड़की के परिजन बुरी तरह घबरा गए. आसपास की महिलाएं भी डर के मारे सहम गईं.
Input: सकलैन मंसूर मुलानल