शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि हमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ढाई साल का मुख्यमंत्री पद देने का वादा किया था, जिससे वह मुकर गई. अब खबर है कि बीजेपी ने अजित पवार को 20 मंत्रालय और ढाई साल का मुख्यमंत्री पद देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि अजित पवार के साथ गए सभी विधायक वापस आ गए हैं. वापस आने वाले विधायकों ने बीजेपी की गुंडागर्दी के बारे में बताया है.
Sanjay Raut, Shiv Sena: There are four people in 'Operation Kamal'; CBI, ED, Income Tax dept and Police carry out 'Operation Kamal'. But it will not yield any result here. If you have the majority then why do you need an 'Operation Kamal'? #Maharashtra https://t.co/KLZbqNncdx
— ANI (@ANI) November 25, 2019
राउत ने कहा, फ्लोर टेस्ट के दिन सब साफ हो जाएगा. अजित पवार ने ऐसा क्यों किया इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. सरकार बनाने में सत्ता का गैर इस्तेमाल कर मनचाहा फैसला लिया गया. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की ही सरकार आएगी.
संजय राउत ने कहा, ऑपरेशन कमल में 4 लोग हैं. सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स विभाग और पुलिस ऑपरेशन कमल चला रहे हैं लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा. अगर आपके पास बहुमत है तो ऑपरेशन कमल की क्या जरूरत है?