scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: 70 हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 76 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 70,013 पहुंच गई है. सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 37,534 है. अब तक 30,108 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज मुंबई से सामने आए थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 70,013 हो गई है
  • मुंबई में अब तक कुल कोरोना संक्रमित 41,099 हैं

देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र से सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2361 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं, 24 घंटों में कोरोना से 76 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ महाराष्ट्र में अब तक 2362 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 70,013 पहुंच गई है. सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 37,534 है. अब तक 30,108 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज मुंबई से सामने आए थे.

ताजा आंकड़ों के बाद मुंबई में अब कोरोना संक्रमित 41,099 हो गए हैं. मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,319 है. मुंबई में 16,985 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. मुंबई में अभी तक 22,789 एक्टिव मरीज हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,413 मरीज सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

ICMR तक पहुंचा कोरोना वायरस, सीनियर साइंटिस्ट का सैंपल निकला पॉजिटिव

अनलॉक-1 के लिए तैयार महाराष्ट्र

केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद अलग-अलग राज्यों ने भी अपने नियम जारी कर दिए हैं. महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है, ऐसे में यहां भी सावधानी के हिसाब से छूट दी गई है.

कोरोना की दूसरी लहर को लेकर फिक्रमंद हैं डॉक्टर, वैज्ञानिक और सरकार

महाराष्ट्र में 1 जून से मिल रही छूट को 'मिशन बिगिन अगेन' नाम दिया गया है. जिसके तहत ग्रीन, ऑरेंज और कंटेनमेंट जोन के हिसाब से छूट को बांटा गया है. महाराष्ट्र में अलग-अलग फेज में कई तरह की छूट लागू होंगी. प्रदेश में ग्रीन जोन में टैक्सी, टू व्हीलर, फोर व्हीलर, खेती, दुकान, सामान की सप्लाई, शराब की दुकानें, सरकारी दफ्तर, बैंक, होम डिलीवरी रेस्तरां को इजाजत दे दी गई है.

Advertisement
Advertisement