scorecardresearch
 

महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को पड़ा दिल का दौरा, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराए गए भर्ती

Maharashtra News: एनसीपी नेता धनंजय मुंडे महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  (NCP) के नेता मुंडे परली सीट से विधायक हैं.

Advertisement
X
धनंजय मुंडे की मंगलवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. (फाइल फोटो)
धनंजय मुंडे की मंगलवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उद्धव ठाकरे की सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री हैं मुंडे
  • बीड जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं धनंजय मुंडे

महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे की मंगलवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे अपने सहयोगी मुंडे का हालाचाल जानने अस्पताल पहुंचने वाले हैं. 

मुंडे ने 2019 का विधानसभा चुनाव परली विधानसभा क्षेत्र से जीता था. एनसीपी विधायक मुंडे 24 दिसंबर 2019 से महाराष्ट्र राज्य के सामाजिक न्याय और विशेष सहायता मंत्री हैं. साथ ही बीड जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाई थी. 

जनवरी 2021 में एक सिंगर ने मुंडे के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया था. मुंडे ने बलात्कार के आरोपों का खंडन किया और अपने इस्तीफे की मांगों को खारिज कर दिया था. मुंडे ने दावा किया कि वह शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला की बहन के साथ रिश्ते में हैं और यहां तक कि उस रिश्ते से उनके दो बच्चे भी थे, जो उनकी पत्नी और परिवार को पता था. 

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय मुंडे ने अपने चाचा का साथ छोड़ते हुए 2012 में शरद पवार की एनसीपी जॉइन कर ली थी. उन्हें 2014 में NCP ने विधान परिषद का सदस्य भी बनाया था. इसके बाद उसी साल मुंडे को विधानसभा का चुनाव भी लड़ाया गया था, लेकिन पंकजा मुंडे से उन्हें मात खानी पड़ी. फिर 2019 में धनंजय ने परली सीट से चचेरी बहन पंकजा को चुनाव हरा दिया और महाविकास अघाड़ी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. 

 

Advertisement
Advertisement