scorecardresearch
 

राज्यपाल से मिलने के बाद संजय राउत बोले- सरकार नहीं बनने के लिए हम जिम्मेदार नहीं

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत और रामदास कदम ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. राज्पाल से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय राउत ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि इस दौरान प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई.  

Advertisement
X
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते शिवसेना के संजय राउत और रामदास कदम (फोटोः ANI)
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते शिवसेना के संजय राउत और रामदास कदम (फोटोः ANI)

  • राउत ने बताया शिष्टाचार भेंट
  • सीएम पद पर बोलने से बचे

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत और रामदास कदम ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. राज्पाल से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय राउत ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि इस दौरान प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई.

राउत ने कहा कि राज्यपाल का पद एक गैर राजनैतिक और संवैधानिक पद होता है. उनसे हमारी बातचीत सकरात्मक रही. उन्होंने कहा कि करीब एक घंटे चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने हमारी बात सुनी. हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में सरकार बने. राउत ने कहा कि प्रदेश में अगर सरकार नहीं बन पा रही है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं. शिवसेना कहीं भी रोड़ा नहीं बन रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिसके पास बहुमत होगा वह सरकार बनाएगा. हालांकि वह चुनाव पूर्व से अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रस्साकशी को लेकर खुलकर कुछ भी बोलने से बचते रहे. गौरतलब है कि चुनाव के पूर्व से ही दोनों गठबंधन सहयोगियों के बीच रार चल रही है. शिवसेना 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी हुई है, वहीं भाजपा ने भी साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री उसी का होगा.

दिल्ली में शरद पवार की सोनिया से मुलाकात

एक तरफ जहां शिवसेना नेताओं ने राजभवन पहुंच राज्यपाल से मुलाकात की, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार भी दिल्ली पहुंचे हैं. पवार सोनिया गांधी के आवास पर विपक्षी नेताओं की बैठक माें शामिल होने पहुंचे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में पवार सोनिया गांधी के साथ महाराष्ट्र में शिवसेना से मिलकर सरकार बनाने की संभावनाओं पर चर्चा कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement