महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,437 नए केस आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 मरीजों की मौत भी हो गई. राज्य में आज कोरोना से ठीक होने के बाद 3,375 मरीजों को छुट्टी भी दी गई. राज्य में फिलहाल कोरोना के 16 हजार 422 एक्टिव केस हैं.
वहीं, राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक कुल 4 हजार 456 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 3 हजार 986 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. अब तक जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए 8 हजार 904 नमूने भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 7 हजार 991 मरीज की रिपोर्ट मिल चुकी है जबकि 913 मरीजों की रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है.
इससे पहले शनिवार को राज्य में कोरोना के 1,635 नए मामले मिले थे जबकि कोरोना से ठीक होने के बाद 4 हजार 394 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था. शनिवार को राज्य में कोरोना के 29 मरीजों की मौत हुई थी.
बता दें कि अब देश में कोरोना के एक्टिव केस 2,24,187 हैं. जबकि अब देश में पॉजिटिविटी रेट 1.68% रह गई है. जबकि इस संक्रमण से अब तक कुल 5,11,903 लोगों की की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 4,20,86,383 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. जानकारी के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए देशभर में कुल 1,75,37,22,697 वैक्सीन लग चुकी है.
उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि भले ही आज परिस्थितियां वायरस के और भी ज़्यादा संक्रामक और खतरनाक वैरिएंट के लिए आदर्श हों, लेकिन कोरोनो वायरस महामारी तब खत्म होगी, जब हम इसे खत्म करना चाहेंगे.' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया को सिर्फ महामारी को खत्म करने पर ही फोकस करना चाहिए.
ये भी पढ़ें