कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले को रविवार को निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर चुन लिया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवार किशन कठोरे का नाम वापस ले लिया. सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस) के उम्मीदवार पटोले ने स्पीकर पद का कार्यभार संभाल लिया है. इसके बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि नाना पटोले किसान परिवार से आते हैं, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि वे सभी को न्याय दिलाएंगे.
Maharashtra CM Uddhav Thackeray in assembly after Congress leader Nana Patole elected as Speaker: Nana Patole has also come from a farmer family & I am very confident that he will give justice to everyone. https://t.co/L0GalGQlxl pic.twitter.com/X7MlUSZpQb
— ANI (@ANI) December 1, 2019
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल के अनुसार, ऐसा विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को अपने उम्मीदवार किशन कठोरे का नाम वापस लेने की वजह से हुआ, जिसके बाद अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई. पटोले, सत्तारूढ़ शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार थे, एमवीए ने शनिवार दोपहर विधानसभा में विश्वास मत जीता.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना एफ. पटोले को रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा के 14वें अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कर दी गई. प्रो-टेप स्पीकर दिलीप वाल्से पाटिल की ओर से इसकी घोषणा किए जाने के बाद सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी और विपक्ष महायुति गठबंधन ने इस फैसले का तालियों के साथ स्वागत किया.
पटोले के चुने जाने की घोषणा के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एमवीए के अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी. बधाई देने वाले अन्य लोगों में कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, राष्ट्रवादी कांग्रेस विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे शामिल हैं.