महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है. रविवार को एनसीपी के खेमे से कई ऐसे ट्वीट हुए, जिससे सियासी समीकरण बनते-बिगड़ते नजर आए. राज्य के उपमुख्यमंत्री बनने के एक दिन बाद रविवार को अजित पवार ने अपने ट्वीट से किसी तरह के सियासी फॉर्मूले को तय नहीं होने दिया. वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी भतीजे अजित पवार को लेकर ट्विटर अपनी मंशा साफ करने से पीछे नहीं हटे.
शपथ ग्रहण के बाद अजित पवार का ट्विटर वॉर
अजित पवार की बात की जाए तो 22 नवंबर के बाद रविवार को वो ट्विटर पर एक्टिव हुए. अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं का ट्विटर पर आभार व्यक्त किया. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने परिचय को अपडेट करते हुए नाम के नीचे पद के स्थान पर उप-मुख्यमंत्री महाराष्ट्र लिखा है. दरअसल, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री बने अजीत पवार को सोशल मीडिया पर बधाई दी थी.
Thank you Hon. Prime Minister @narendramodi ji. We will ensure a stable Government that will work hard for the welfare of the people of Maharashtra. https://t.co/3tT2fQKgPi
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 24, 2019
अजित पवार ने प्रधानमंत्री मोदी के बधाई संदेश के उत्तर में लिखा, 'धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. हम राज्य में एक स्थिर सरकार देने का कार्य करेंगे, जो महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करेगी.' लेकिन इसके बाद अजित पवार ने फिर एक ऐसा ट्वीट किया, जिससे महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल फिर बढ़ गई.
अजित पवार बोले- शरद पवार हमारे नेता हैं
अजित पवार ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा और शरद पवार साहेब हमारे नेता हैं. हमारे बीजेपी-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में अगले पांच साल के लिए स्थिर सरकार देगी, ये सरकार राज्य और लोगों के कल्याण के लिए गंभीरता से काम करेगी.'
I am in the NCP and shall always be in the NCP and @PawarSpeaks Saheb is our leader.
Our BJP-NCP alliance shall provide a stable Government in Maharashtra for the next five years which will work sincerely for the welfare of the State and its people.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 24, 2019
चिंता की कोई बात नहीं हैः अजित पावर
अजित पवार ने दूसरे ट्वीट में लिखा, यहां चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, यहां सब कुछ ठीक है. हालांकि थोड़े से धैर्य की जरूरत है. पवार ने ट्वीट किया, 'चिंता की कोई बात नहीं है, सब कुछ बढ़िया है. बस थोड़े धैर्य की जरूरत है, आपके समर्थन के लिए आप सभी का बहुत आभार.'
There is absolutely no need to worry, all is well. However a little patience is required. Thank you very much for all your support.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 24, 2019
शरद पवार बोले- अजित का बयान भ्रम फैलाने वाला है
अजित पवार के ट्वीट के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी अपने अंदाज में ट्विटर पर जवाब दिया. शरद पवार तुरंत ट्वीट कर दो टूक कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार की बात को काटते हुए कहा कि अजित पवार का बयान झूठा और भ्रम फैलाने के लिए है.
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की सियासत में मचे भूचाल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गढ़ बारामती में भी लोगों को दो खेमे में बांट दिया है. यहां के कुछ लोगों को अजित पवार का कदम सही लग रहा है, तो कुछ का मानना है कि एनसीपी के बॉस अभी भी सीनियर पवार यानी कि शरद पवार ही हैं और वे पार्टी में पैदा हुए संकट पर काबू पा लेंगे.There is no question of forming an alliance with @BJP4Maharashtra.
NCP has unanimously decided to ally with @ShivSena & @INCMaharashtra to form the government. Shri Ajit Pawar’s statement is false and misleading in order to create confusion and false perception among the people.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) November 24, 2019