बारिश के दिनों में अगर आप पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर कर रहे हैं तो जरा सतर्क रहें. दरअसल ये रास्ता पहाड़ियों के बीच होकर गुजरता है. ऐसे में तेज बारिश के दौरान पहाड़ियों के खोखले हिस्से मार्ग पर दौड़ने वाले गाड़ियों के लिए खतरनाक हो सकते हैं. ऐसा ही कुछ बुधवार को भी हुआ जब एक्सप्रेसवे पर एक जगह पहाड़ी से कुछ मलबा और पत्थर सड़क पर गिरे लेकिन गनीमत रही कि ना तो कोई वाहन दुर्घटना हुई और ना ही ट्रैफिक में कोई रुकावट पैदा हुई.
स्थानीय प्रशासन ने भी इस ओर ध्यान दिया है. एक्सप्रेस वे के अगल-बगल की ऐसी पहाड़ियों के खोखले हिस्से को निकालने का काम तीसरे दिन भी जारी रहा. बीते दो दिनों से मुंबई-पुणे एक्सप्रेस मार्ग पर खोपोली के करीब पहाड़ियों के खोखले हिस्से को निकालने का कार्य शुरू किया गया था.
बुधवार के दिन एक्सप्रेसवे पर एक जगह पहाड़ी से कुछ मलबा और पत्थर सड़क पर गिरे, जिसके बाद कुछ ही समय में ये पत्थर एक्सप्रेसवे से आईआरबी के मेन्टेनेन्स टीम ने बड़े-बड़े पत्थर हटाकर यातायात तुरंत बहाल कर दिया.
IRB विभाग के अधिकारियों ने 'आज तक' को फोन पर जानकारी दी कि ये कार्य और 10 दिनों तक चलेगा. उसके बाद ही यातायात में हो रही कठिनाइयां दूर होंगी.