scorecardresearch
 

नए कपड़े दिलाकर बहलाया और... 13 साल की दिव्यांग लड़की से रेप मामले में IIT का छात्र गिरफ्तार

ठाणे में में 13 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में आईआईट खड़गपुर के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि युवक ने लड़की को नए कपड़े दिलाकर फुसलाया था और फिर अपराध को अंजाम दिया था.

Advertisement
X
13 साल की दिव्यांग लड़की से रेप मामले में IIT का छात्र गिरफ्तार
13 साल की दिव्यांग लड़की से रेप मामले में IIT का छात्र गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 13 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में आईआईट खड़गपुर के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को लड़की की मां की शिकायत के आधार पर 23 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

 उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. उन्होंने बताया कि कलवा इलाके में रहने वाले आरोपी ने कथित तौर पर दिव्यांग लड़की को नए कपड़े पहनाकर बहला-फुसलाकर उसका यौन उत्पीड़न किया. अधिकारी ने बताया, 'जांच दल ने आरोपी के मोबाइल फोन से यौन उत्पीड़न का एक वीडियो बरामद किया है, जिसमें अन्य लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें भी हैं.' उन्होंने बताया कि संदेह है कि आरोपी ने पहले भी और महिलाओं को निशाना बनाया होगा. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है.

बता दें कि सप्ताहभर पहले ठाणे में ही  एक अदालत ने एक व्यक्ति को अपनी 17 साल की रिश्तेदार से बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के जुर्म में 20 साल के कारावास की सजा सुनाई है. विशेष न्यायाधीश ए डी हरने ने आरोपी जीवन अशोक वडविंडे को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोपों का दोषी पाया.

Advertisement

अभियोजन पक्ष के अनुसार, आरोपी ने 5-6 जुलाई 2020 की रात को डोंबिवली में एक रिश्तेदार के घर पर लड़की का यौन उत्पीड़न किया. यह अपराध एक महीने बाद तब प्रकाश में आया जब लड़की गर्भवती पाई गई और उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी. न्यायाधीश ने पीड़िता के साक्ष्य पर काफी जोर दिया, जिसमें मेडिकल रिपोर्ट और जन्म प्रमाण पत्र शामिल थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement