महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले के शेलगांव में रविवार रात एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शराब के नशे में धुत आरोपी पिता ने गुस्से में 9 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
मृत बच्ची का नाम गौरी ज्ञानेश्वर जाधव है. वह गांव के स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी. उसके पिता को शराब की लत थी, जिसके चलते गौरी अपनी नानी के पास रह रही थी. घटना के समय उसकी नानी घर पर नहीं थी. इसी दौरान पिता ज्ञानेश्वर जाधव ने सोती हुई गौरी के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: पहले मिर्च पाउडर डाला, फिर दबा दिया गला... प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने कर दी पति की हत्या
बच्ची के बार-बार बीमार रहने से परेशान रहता था पिता
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गौरी बार-बार बीमार पड़ती थी और हाल ही में साइकिल से गिरने के बाद उसे परेशानी हो रही थी. जिससे वह चिढ़ गया और गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया. हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की, लेकिन नानी की सतर्कता के कारण यह मामला सामने आया.
घटना की सूचना मिलते ही आंबी पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया. सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस कस्टडी दी गई है. यह घटना धाराशिव ज़िले के तालुका भूम अंतर्गत मौजे शेलगांव गांव में घटी है. मामले की जांच आंबी पुलिस द्वारा की जा रही है.