scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 328 नए केस, 11 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव केस अब बढ़कर 3648 हो चुके हैं जिसमें से 2268 मामले सिर्फ मुंबई के ही हैं. मुंबई में कोरोना से अब तक 126 लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 5 लोग मारे गए हैं जबकि कोरोना के 184 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

Advertisement
X
मुंबई में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा (फाइल फोटो: PTI)
मुंबई में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा (फाइल फोटो: PTI)

  • महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से हुई 211 लोगों की मौत
  • महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर हो गए 3648

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने अब पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है. भारत में भी कोरोना वायरस का असर साफ देखा जा सकता है. भारत में अब तक इस महामारी से 14 हजार से भी ज्यादा लोग बीमार पड़े हैं जबकि 480 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में इस जानलेवा वायरस ने सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र को किया है. महाराष्ट्र में तीन हजार से भी ज्यादा लोगों को इस वायरस ने संक्रमित किया है.

राज्य की तरफ से जारी किए गए ताजा अपडेट्स के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 328 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में इसी दौरान कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 211 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव केस अब बढ़कर 3648 हो चुके हैं जिसमें से 2268 मामले सिर्फ मुंबई के ही हैं. मुंबई में कोरोना से अब तक 126 लोगों की जान जा चुकी है. यहां यह भी बता दें कि मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 5 लोग मारे गए हैं जबकि कोरोना के 184 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

यूपी में शनिवार को सामने आए कोरोना के 125 केस

उत्तर प्रदेश के 49 जनपदों में अभी तक कुल 974 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से 590 केस तबलीगी जमात से संबंधित हैं. अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 108 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना के 852 एक्टिव केस हैं. शनिवार को पूरे प्रदेश में 125 नए केस सामने आए हैं जिसमें 86 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं.

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

एमपी में कोरोना के 92 नए केस आए सामने

शनिवार को मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के 1402 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जबकि राज्य में अब तक कोरोना से 69 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement