scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में फिर पांव पसार रहा कोरोना! ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, सामने आए 91 केस

ठाणे में ओमिक्रॉन के केपी.2 सब-वेरिएंट के 20 मामले, अमरावती और छत्रपति संभाजी नगर में सात-सात, सोलापुर में दो और सांगली, लातूर, अहमदनगर और नासिक में एक-एक मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
ओमीक्रॉन के नए वेरिएंट के केस सामने आ रहे हैं (फाइल फोटो)
ओमीक्रॉन के नए वेरिएंट के केस सामने आ रहे हैं (फाइल फोटो)

दुनियाभर में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस अब भी सक्रिय है. वायरस अलग-अलग वैरिएंट में अब भी लोगों में फैल रहा है. इस कड़ी में महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के केपी.2 वेरिएंट के 91 मामले सामने आए हैं. इनमें पुणे में 51 मामले शामिल हैं.

राज्य के जीनोम अनुक्रमण समन्वयक, डॉ. राजेश कार्यकार्ते ने बताया कि यह ओमीक्रॉन के जेएन.1, केपी.2 और केपी.1.1 उप-वेरिएंट के अतिरिक्त है जो महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि KP.2 और KP.1.1 दोनों JN.1 के सब वेरिएंट हैं.

उन्होंने बताया कि ठाणे में ओमिक्रॉन के केपी.2 सब-वेरिएंट के 20 मामले, अमरावती और छत्रपति संभाजी नगर में सात-सात, सोलापुर में दो और सांगली, लातूर, अहमदनगर और नासिक में एक-एक मामला दर्ज किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में सोमवार को मुंबई और पुणे शहर में तीन-तीन मामलों के साथ कोविड​​-19 के छह नए मामले दर्ज किए गए.

महाराष्ट्र में जनवरी में हुई थी नए सब वैरिएंट की पहचान

बता दें कि कोविड-19 ओमिक्रॉन सब वेरिएंट KP.2 का पहला मामला इस साल जनवरी में सामने आया था. इसके बाद से ही मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी इस वेरिएंट की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या नहीं बढ़ी है. ओमिक्रॉन के इस नए सब वेरिएंट को FLiRT का नाम दिया गया है. FLiRT में दो म्यूटेंट- KP.1.1 और KP.2 हैं. KP.2 से आया ‘FL’ फिर KP.1.1. से आया है, ‘RT’. एक तरफ FL, दूसरी तरफ RT और दोनों को अंग्रेजी के छोटे वाले i से जोड़कर FLiRT बना दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement