scorecardresearch
 

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस-एनसीपी में हुआ महाराष्ट्र की सीटों पर समझौता, NCP 22, कांग्रेस को 26

लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र से कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों को लेकर समझौता हो गया है. राज्य में कांग्रेस 26 सीटों से जबकि एनसीपी 22 सीटों से चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र से कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों को लेकर समझौता हो गया है. राज्य में कांग्रेस 26 सीटों पर जबकि एनसीपी 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर सोमवार को एक बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. प्रफुल्ल पटेल ने बैठक के बाद बताया, 'आज कांग्रेस और एनसीपी के नेता मिले. अहमद पटेल, शरद पवार, पृथ्वीराज चव्हाण और अन्य नेता इस बैठक में मौजूद थे. एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन पिछले 15 सालों से है और लोकसभा चुनाव में भी बना रहेगा.'

बैठक में फैसला लिया गया है कि कांग्रेस 26 और एनसीपी 22 सीटों से चुनाव लड़ेगी. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. लोकसभा सदस्यों के लिहाज से उत्तरप्रदेश (80 सीट) के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. पीसीसी प्रमुख माणिक राव ठाकरे और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित राज्य कांग्रेस के नेता एनसीपी को 19 सीट देने के पक्ष में थे.

एनसीपी कांग्रेस की पुरानी सहयोगी है और दोनों दल 2004 से ही साथ-साथ संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में वे 1999 से ही सत्ता में हैं. इससे कुछ समय पहले ही सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर शरद पवार ने अपनी राह अलग कर ली थी.

Advertisement
Advertisement