देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं. ऐसे में छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अगले हफ्ते से सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स को T2 टर्मिनल से चलाने का निर्णय किया है. जबकि लगभग सालभर से बंद T1 को पिछले महीने ही घरेलू उड़ानों के लिए खोला गया था...
सिर्फ T2 से चलेंगी उड़ानें
अभी मुंबई हवाईअड्डे पर विले पार्ले में T1 और शहर में T2 से घरेलू उड़ानों का संचालन हो रहा है. लेकिन अब मुंबई हवाईअड्डे का प्रबंधन देखने वाली कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने 21 अप्रैल से सारी डोमेस्टिक फ्लाइट्स T2 से चलाने का निर्णय किया है.
इंटरनेशनल फ्लाइट भी इसी टर्मिनल से उड़ेंगी
इतना ही नहीं हवाईअड्डा प्रबंधन ने T2 से ही सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित करने की घोषणा की है. जबकि मार्च में कई एयरलाइंस ने अपनी घरेलू उड़ानों को T1 पर शिफ्ट कर लिया था. हवाईअड्डा प्रबंधन ने लगभग एक साल T1 को बंद रखने के बाद पिछले महीने ही इसे घरेलू उड़ानों के लिए खोला था.
कौन-कौन सी एयरलाइंस की फ्लाइट मिलेगी
अभी इंडिगो, गोएयर, एयर एशिया, ट्रूजेट और स्टार एयर जैसी कंपनियों की घरेलू उड़ानें T1 से चल रही हैं, लेकिन 21 अप्रैल से सभी कंपनियों के यात्रियों को T2 से ही उड़ान भरने के निर्देश जारी किए गए हैं. हवाईअड्डा प्रबंधन ने सभी यात्रियो को इस बारे में उनकी एयरलाइंस कंपनियों के साथ संपर्क करने को कहा है.
महाराष्ट्र में बढ़ता कोरोना
कोरोना की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 63 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि लगभग 400 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं देश में कोरोना के नए मामले 2.34 लाख से अधिक पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: