scorecardresearch
 

'सुपरमार्केट-ग्रॉसरी स्टोर्स में बार खुले, तो तोड़ देंगे... उद्वव सरकार के खिलाफ ओवैसी के सांसद ने खोला मोर्चा

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता वाली स्टेट कैबिनेट ने हाल ही में सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर में Wine की बिक्री से जुड़े प्रपोजल को मंजूरी दी है. वर्तमान में राज्य में फलों, फूलों और शहद से Wine का उत्पादन किया जाता है. सरकार का कहना है कि इस फैसले से वाइन बनाने वाली छोटी कंपनियों और राज्य के किसानों को फायदा होगा.

Advertisement
X
AIMIM सांसद इम्तियाज जलील
AIMIM सांसद इम्तियाज जलील
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र सरकार ने नई शराब नीति को दी मंजूरी
  • अब सुपरमार्केट-ग्रॉसरी स्टोर्स में मिलेगी वाइन
  • विपक्ष उद्धव सरकार के फैसले का कर रहा विरोध

महाराष्ट्र सरकार की नई शराब नीति का विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है. अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के सांसद ने भी 'सुपरमार्केट-ग्रॉसरी स्टोर्स में वाइन बेचने के उद्धव सरकार के फैसले का विरोध किया है. AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने कहा, अगर सरकार ने औरंगाबाद में ऐसी अनुमति दी, तो सुपरमार्केट-ग्रॉसरी स्टोर्स में तोड़फोड़ की जाएगी. 

जलील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नई शराब नीति के पीछे की वजह पर सवाल उठाया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, अगर राज्य सरकार को वास्तव में किसानों की चिंता है तो भांग की खेती के लिए अनुमति दी जानी चाहिए. 

AIMIM सांसद और महाराष्ट्र के पार्टी चीफ जलील ने कहा, शराब की जगह सरकार दूध बार का समर्थन कर सकती थी और लोगों को इसे पीने के लिए प्रोत्साहित कर सकती थी, ताकि किसानों को फायदा हो. लेकिन इस सरकार को सिर्फ पैसे की चिंता है. दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति देने का यह फैसला हमारी संस्कृति को बर्बाद कर देगा. 

जलील ने कहा, वे सरकार के इस फैसले को औरंगाबाद में लागू नहीं होने देंगे. वे ऐसे वाइन बार नहीं खुलने देंगे. उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजीत पवार और सभी तीनों सत्ताधारी पार्टी को चुनौती देता हूं, कि वे ऐसे वाइन बार औरंगाबाद में खोल कर दिखाएं. मैं महिलाओं से ऐसी दुकानों में तोड़फोड़ की अपील करता हूं. उन्होंने कहा, अगर कोई ऐसी दुकान खोलने की सोचेगा तो हम उस दुकान को तोड़ देंगे.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement