आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता पर मुंबई में ब्लेड से हमला किया गया. पार्टी के प्रचार के लिए हो रहे नुक्कड़ नाटक के दौरान यह हमला किया गया. मयंक गांधी ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है.
लड़की पर कुछ घंटे पहले ही हमला किया गया, उसके गले के पास ब्लेड मारा गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आम आदमी पार्टी के मुताबिक 2 लोग अपने चेहरे पर केसरिया रंग का नकाब लगाए हुए थे और लड़की पर हमला किया.
लड़की फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. आम आदमी पार्टी लड़की का ब्यौरा नहीं देना चाहती है, जबकि बताया जा रहा है जिस लड़की पर हमला हुआ वो उस लड़की की बहन है जिसे दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एसीपी ने थप्पड़ मारा था.