scorecardresearch
 

MP: गुना जा रहा ट्रेनी विमान भोपाल के पास दुर्घटनाग्रस्त, 3 पायलट घायल

भोपाल के करीब एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के पास खेत में एक ट्रेनी प्लेन क्रैश कर गया. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

Advertisement
X
भोपाल के पास ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त
भोपाल के पास ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुना जा रहे विमान में तीन पायलट थे सवार
  • हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई
  • प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक एक छोटा ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान में तीन पायलट सवार थे. हादसे की वजह से तीनों को मामूली चोट आई थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. 

भोपाल के करीब एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के पास खेत में एक ट्रेनी प्लेन क्रैश कर गया. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

प्लेन क्रैश में घायल तीनों लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. कैप्टन अश्विनी शर्मा विमान उड़ा रहे थे.

हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल हादसे में घायल समी और राज को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया. 

ट्रेनी विमान भोपाल से गुना जा रहा था. गनीमत रही कि हादसा टेक ऑफ करने के थोड़ी ही देर बाद हुआ इसलिए ट्रेनी विमान ज्यादा ऊंचाई पर नहीं था नहीं तो हादसा और बड़ा हो सकता था.

 

Advertisement
Advertisement