scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के पूर्व CM कैलाश जोशी का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

कैलाश जोशी की उम्र 90 साल थी. बीजेपी नेता कैलाश जोशी ने रविवार को अंतिम सांस ली. उनके परिवार ने निधन की पुष्टी की. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कैलाश जोशी का निधन (ANI)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कैलाश जोशी का निधन (ANI)

  • नगरपालिका अध्यक्ष से राजनीति शुरू करने वाले जोशी CM भी बने
  • लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनके परिवार ने निधन की पुष्टि की है

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी का निधन हो गया है. उनकी उम्र 90 साल थी. बीजेपी नेता कैलाश जोशी ने रविवार को अंतिम सांस ली. उनके परिवार ने निधन की पुष्टी की है. बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

कैलाश जोशी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और दुख जताया. उन्होंने लिखा, कैलाश जोशी जी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने मध्य प्रदेश के विकास में एक मजबूत योगदान दिया. उन्होंने मध्य भारत में जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने एक प्रभावी विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई. उनके निधन से दुख हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.

Advertisement

सीएम कमलनाथ ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मृदभाषी, सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी कैलाश जी का निधन राजनीति क्षेत्र की एक अपूरणीय क्षति है. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.

बता दें कि इससे पहले जब जोशी की तबीयत खराब हुई थी तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना था. नगरपालिका अध्यक्ष से राजनीति शुरू करने वाले कैलाश जोशी 1977 में मध्य प्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने थे. बाद में तबीयत खराब रहने के कारण उन्होंने मुख्मयंत्री का पद छोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement