scorecardresearch
 

आनंदीबेन पटेल यूपी के साथ-साथ एमपी राज्यपाल पद का कार्यभार भी संभालेंगी

राष्ट्रपति की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक जब तक मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल नियुक्त नहीं हो जाते, तब तक आनंदीबेन पटेल यूपी के साथ-साथ मध्य प्रदेश के गवर्नर पद का कार्यभार भी देखेंगी.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एमपी के गर्वनर पद की जिम्मेदारी संभालेंगी (फोटो-PTI)
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एमपी के गर्वनर पद की जिम्मेदारी संभालेंगी (फोटो-PTI)

  • नए राज्यपाल की नियुक्त तक जिम्मेदारी संभालेंगी आनंदीबेन
  • लालजी टंडन की बीमारी के बाद संभाली थी अतिरिक्त जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को एमपी के गर्वनर पद की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 21 जुलाई को निधन हो गया था.

राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जब तक मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल नियुक्त नहीं हो जाते, तब तक आनंदीबेन पटेल यूपी के साथ-साथ मध्य प्रदेश के गवर्नर पद का कार्यभार भी देखेंगी. लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ने के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के गवर्नर पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.

आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 21 जुलाई को सुबह निधन हो गया था. 85 वर्षीय लालजी टंडन कई दिनों से बीमार थे. उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पातल में चल रहा था. 12 अप्रैल 1935 को लखनऊ के चौक गांव में जन्मे लालजी टंडन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेताओं में शुमार थे.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में ली आखिरी सांस

लालजी टंडन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जाते थे. लालजी टंडन कई बार विधानसभा सदस्य और विधान परिषद के सदस्य रहे. लालजी टंडन बसपा-बीजेपी गठबंधन और कल्याण सिंह सरकार में मंत्री भी रहे.

Advertisement
Advertisement