केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ वाम दलों ने 28 और 29 मार्च को भारत बंद का ऐलान किया है. बंद का राष्ट्रव्यापी असर देखने को मिला. इसकी वजह से कई परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं. इसी कड़ी में झारखंड की राजधानी रांची में बंद के समर्थकों ने काम पर जा रहे लोगों को पीटा. पीड़ितों का एक समूह पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराने पहुंचा. पीड़ितों ने आजतक संवाददाता से बात की और कहा कि उन लोगों को पहले बात करनी चाहिए थी, काम पर जाने से मना करना चाहिए था, ना की इस तरह हाथापाई और मारपीट करना चाहिए था. देखें रांची से सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.