scorecardresearch
 
Advertisement

Miss Jharkhand और मॉडल सुरभि ने बताया- आखिर डंप‍िंग यार्ड में क्यों की कैटवाक

Miss Jharkhand और मॉडल सुरभि ने बताया- आखिर डंप‍िंग यार्ड में क्यों की कैटवाक

मिस झारखंड रहीं मॉडल सुरभि ने सोमवार को अचानक कचरे के ढेर पर चलना शुरू कर दिया. यह देखकर रांची के लोग हैरत में पड़ गए. इतना ही नहीं सुरभि ने कचरे के पहाड़ पर रैंप वॉक किया. इसका वीडियो भी बनाया गया. यह काफी वायरल हो रहा है.  दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची का कचरा झिरी में फेंका जाता है. इसलिए यहां कचरे का पहाड़ बन गया है. रांची के रिंग रोड से गुजरते वक्त जब झिरी आता है, तो कचरे की बदबू लोगों को झेलनी पड़ती है. इससे बचने के लिए कार या अन्य वाहन में मौजूद लोग शीशा बंद कर लेते हैं. इस मामले को लेकर आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार ने सुरभि से बात की. सुरभि ने बताया कि वे जब रिंग रोड से गुजरती थीं. तभी यह ख्याल आया कि इस समस्या पर नगर निगम और सरकार का ध्यान खींचने के लिए यहां कैटवॉक किया जाए. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement