scorecardresearch
 
Advertisement

Violence in Ranchi on Jumma: रांची में जहां हुई आगजनी-पत्थरबाजी, वहीं पर हनुमान चालीसा का पाठ

Violence in Ranchi on Jumma: रांची में जहां हुई आगजनी-पत्थरबाजी, वहीं पर हनुमान चालीसा का पाठ

जुमे की नमाज के लिए लोग आज मस्जिद पहुंचे और वहां से निकलने के बाद नूपुर शर्मा के व‍िवाद‍ित बयान के ख‍िलाफ सड़कों पर मोर्चा खोल द‍िया. कहीं विरोध प्रदर्शन होता हुआ, कहीं नारेबाजी. यहां तक तो बात ठीक है, लेकिन कई शहरों में विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा हुई. जुमे की नमाज के बाद बवाल जो बढ़ा तो बढता ही गया. पत्थरबाजी हुई और पुलिसवालों को निशाना बनाया गया. कई जगहों पर हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी. देखिए- रांची से आई ये तस्वीर, ज‍िसमें आगजनी और पत्थरबाजी वाली जगह पर ही हनुमान चालीसा का पाठ क‍िया गया.

Advertisement
Advertisement